Positive Connect

एक पहल
Latest Story:

Unique Restaurant यहां खाना खाने से ज्यादा देखने का क्रेज

Blog Image
Girl Education

By – राजेश खण्डेलवाल
03 December 2024

रेस्टोरेंट में लोग सिर्फ खाना खाने जाते हैं, लेकिन राजस्थान में ऐसा अनूठा रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) है, जिसमें लोगों को खाना खाने से ज्यादा उसे देखने का क्रेज रहता है। लोगों के लिए यह अब सेल्फी प्वाइंट बना है तो प्री वैडिंग शूटिंग स्थल के रूप में भी खूब पसंद किया जा रहा है। यहां आकर कई लोग अपने सपने साकार कर रहे हैं तो कई की इच्छा पूरी हो रही है।
unique restaurant

लोगों को खूब भा रहा रेस्टोरेंट का यूनिट आइडिया

खाटूश्याम (राजस्थान)। राजस्थान के अनूठे रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) के बारे में सुना ही था, लेकिन अब देख भी लिया। इसके बारे में जैसा सुना, यह उससे कहीं ज्यादा बेहतर निकला। यह कहना है, पंजाब से खाटूश्याम बाबा के मंदिर में दर्शन करने आए विक्रम सिंह का। पॉजिटिव कनेक्ट को उन्होंने बताया कि वे अपने 13 सदस्यीय दल के साथ राजस्थान आए हैं। वे बताते हैं कि यहां की व्यवस्थाएं बेहतर हैं। खाना भी अच्छा है और रेट वाजिब हैं। उनके साथी बताते हैं कि यहां आकर सुकून मिला। मैंने पहले ऐसा अनूठा रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) ना देखा और ना कभी सुना।
खाटूश्याम बाबा के मंदिर में बेटी और पत्नी के साथ राजस्थान के सीकर जिले से आए जगदीश पॉजिटिव कनेक्ट को बताते हैं कि मैं परिवार के साथ पहली बार आया हूं। यहां की लुकिंग अच्छी है और अनूठे व अनोखे रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
देशभर से खाटूश्याम बाबा के मंदिर में दर्शन करने को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान का यह अनूठा रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) खूब भा रहा है। इसकी विशेषता यह है कि यह एरोप्लेन में बना हुआ है और इसी कारण इसका नाम ‘एरोप्लेन रेस्टोरेंट’ (Aeroplane Restaurant) रखा गया है।
इस अनोखे रेस्टोरेंट (Unique Restaurant) को बनाया है कि जयपुर में रह रहे 32 वर्षीय युवा भूषण सैनी और उनके बड़े भाई राकेश सैनी ने, जो मूलत: नीमकाथाना जिले के कांवट गांव के रहने वाले हैं। उनका यह यूनिक आइडिया लोगों के मन भा रहा है।

unique restaurant
Also Read

3 करोड़ रुपए में तैयार हुआ एरोप्लेन रेस्टोरेंट

पॉजिटिव कनेक्ट से बातचीत में एरोप्लेन रेस्टोरेंट (Aeroplane restaurant) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भूषण सैनी बताते हैं कि हर कोई आने वाला यही पूछता है कि यह सीमेंटेड बना हुआ है क्या? बताना चाहता हूं कि यह ओरिजनल एरोप्लेन ही है, जिसमें बिछा हुआ कारपेट भी ओरिजनल है। एरोप्लेन के अंदर सिर्फ सिटिंग अरेजमेंट बदला गया है। साथ ही रेस्टोरेंट के परिसर में गार्डन और गेम जोन अलग से बनाए हैं। किचिन व लैटबॉथ नीचे बनाए हैं। इसे तैयार करने में करीब 3 करोड़ रुपए का खर्चा आया।
यह यूनिट आइडिया कब, कैसे और कहां से आया?, के जवाब में Aeroplane restaurant के CEO भूषण सैनी पॉजिटिव कनेक्ट को बताते हैं कि उनका जयपुर में पहले से ही रेस्टोरेंट संचालित है। यह 3 साल पहले ही शुरू किया है। जयपुर के ही मेरे मित्रों ने रेस्टोरेंट को लेकर कुछ यूनिक करने का सुझाव दिया, जिसके बाद यह आइडिया सूझा और फिर इस पर काम कराया।

300 से 400 लोग आते हैं रोज

पॉजिटिव कनेक्ट से बातचीत में Aeroplane restaurant के MD राकेश सैनी बताते हैं कि इस एयरकंडीशंड रेस्टोरेंट में 85 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। यहां 300 से 400 लोग रोज आते हैं। शनिवार-रविवार और अन्य छुट्टियों के दिनों में आने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। इनमें ज्यादातर फैमिली होती हैं। इसका कारण है कि यहां उनके लिए शांतप्रिय जगह मिलती है और परिवार के साथ बैठकर सुकून से खाना खाते हैं। एरोप्लेन रेस्टोरेंट पर पहुंचने वालों में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के लोग ज्यादा होते हैं। इनमें उनकी संख्या अधिक होती है, जो खाटूश्याम बाबा के मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

unique restaurant

कई की इच्छा तो कई का सपना हो रहा पूरा

आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का प्लेन का बैठने का सपना होता है, लेकिन कई कारणों से ज्यादातर का सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे लोग भी एरोप्लेन रेस्टोरेंट पहुंचकर अपना सपना साकार कर रहे हैं। कई ऐसे लोग भी आते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि कभी एरोप्लेन में बैठकर खाना खाया जाए। यहां आकर उनकी भी इच्छा पूरी हो जाती है।

unique restaurant

सेल्फी प्वाइंट के साथ बना प्री वैडिंग शूटिंग स्थल

खाटूश्याम मंदिर के तोरण द्वार से 2 किलोमीटर पहले रींगस रोड बना एरोप्लेन रेस्टोरेंट (Aeroplane Restaurant) अब लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है। यहां एरोप्लेन के साथ लोग खुद का वीडियो भी बनाते हैं। प्री वैडिंग शूटिंग स्थल के रूप में भी एरोप्लेन रेस्टोरेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। स्कूलों के बच्चे और कम्पनियों के कर्मचारियों के दल आते रहते हैं। लोग अपना जन्म दिन व शादी की वर्षगांठ भी यहां आकर सेलिब्रेट करते हैं।

unique restaurant

राजस्थानी कल्चर को कर रहे प्रमोट

पॉजिटिव कनेक्ट से चर्चा के दौरान एरोप्लेन रेस्टोरेंट (Aeroplane Restaurant) के CEO भूषण सैनी बताते हैं कि वे राजस्थानी कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए यहां राजस्थान की प्रसिद्ध थाली व दाल-बाटी-चूरमा भी बनाया जाता है। एरोप्लेन रेस्टोरेंट केवल वेज खाना ही मिलता है। यहां आने का समय सुबह 8 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक रहता है।
यहां 50 रुपए एंट्री फीस लेने के कारण के बारे में वे बताते हैं कि यह कोई उनकी कमाई का जरिया नहीं, बल्कि अनावश्यक भीड़ को यहां आने से रोकने का माध्यम है। वे बताते हैं कि इंडिया में कई जगह पहले से ऐसे रेस्टोरेंट बने हुए हैं, लेकिन राजस्थान में बना यह पहला एरोप्लेन रेस्टोरेंट (Aeroplane Restaurant) है और पिछले 3 साल में भी कोई दूसरा नहीं बना है। वे बताते हैं कि रेस्टोरेंट बिजनेस शानदार चल रहा है और अच्छा कमा भी लेते हैं।

Related Story