Positive Connect

एक पहल
Latest Story:

Forbes Magazine में सूचीबद्ध Dr. Naveen Parashar की कहानी

Blog Image
Positive Connect Author

By – राजेश खण्डेलवाल
27 November 2024

अमेरिका की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes Magazine) की ओर से जारी की गई भारत के 10 सफल उद्यमियों (Successful Entrepreneurs) की सूची में भरतपुर के डॉ. नवीन पाराशर भी शामिल हैं। इस सूची में शामिल होने वाले डॉ. नवीन पाराशर भरतपुर के पहले शख्स (First Person From Bharatpur) हैं। उनका शुरूआती जीवन बड़ा ही संघर्षभरा रहा है। एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास पढ़ाई की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। फिर उन्होंने ढाई करोड़ रुपए सालाना की नौकरी छोड़ बड़ा जोखिम उठाया और आज 11 सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। जज्बे व कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने साबित किया कि व्यक्ति ठान ले तो सब कुछ कर सकता है। वे कहते हैं, मैं अक्सर फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes magazine) के बारे में पढ़ता रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि एक दिन मैं भी इस बैंचमार्क का हिस्सा बनूंगा। मैं सहकर्मियों व टीम की मदद से दुनिया की अग्रणी फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes Magazine) में जगह बना पाया। डॉ. पाराशर कहां और क्या काम करते हैं? और फिर उनके दिन कैसे बदले जैसी जिज्ञासाओं को शांत करने वाली उनकी प्रेरणादायक कहानी।

Forbes magazine list

कभी नहीं थे फीस भरने को पैसे, फिर छोड़ी ढाई करोड़ सालाना की नौकरी

भरतपुर (राजस्थान)। भरतपुर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे डॉ. नवीन पाराशर आज देश-दुनिया में अपनी विशेष पहचान रखते हैं। हाल ही अमेरिका की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes Magazine) की ओर से जारी की गई भारत के 10 सफलतम उद्यमियों में उनका नाम सूचीबद्ध हुआ है। 

तीन बहनों के इकलौते भाई 40 वर्षीय डॉ. नवीन पाराशर का जन्म जनक बाबू शर्मा और राजकुमारी शर्मा के घर में हुआ। उनकी प्रारम्भिक ही नहीं, स्नातकोत्तर तक की शिक्षा भी भरतपुर में हुई। बायो के विद्यार्थी होने के बावजूद फीस जमा कराने तक को उनके पास पैसे नहीं थे। इस कारण वे पीएमटी नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नौकरी के साथ-साथ निम्स से फाइनेंस में एमबीए किया। वर्ष 2005 से ही पढ़ाई के साथ अपना खर्चा खुद उठाने की सोच रखते हुए उन्होंने फाइनेंस सेक्टर में काम किया। इंडिया बुल्स (IndiaBulls) से शुरूआत कर वर्ष 2017 तक नवीन पाराशर ने शेयरखान (Sharekhan), ग्लोब कैपिटल (Globe Capital), डीलमनी(DealMoney) और बसन इक्विटी(Basan Equity) जैसी कम्पनियों में काम किया। नौकरी छोड़ते समय उनका सालाना पैकेज 2 करोड़ 40 लाख रुपए था।

12 साल किया ट्रेन का सफर

घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण नवीन पाराशर ने भरतपुर से दिल्ली के बीच लगातार 12 साल तक इंटरसिटी ट्रेन में सफर किया। पॉजिटिव कनेक्ट से बातचीत में वे मानते हैं कि वर्ष 2008 में उनकी डॉ. रंजना शर्मा से शादी होने के बाद उनके दिन फिरने लगे, हालांकि उनका ट्रेन का सफर फिर भी जारी रहा। डॉ. नवीन व डॉ. रंजना के दो पुत्र सजल (14 वर्ष) और नीर (10 वर्ष) हैं।

Forbes magazine list
Also Read

11 सौ लोगों को दे रहे रोजगार

करीब 12 साल नौकरी करने और 20 लाख रुपए प्रतिमाह मिलने के बाद भी नौकरी छोडऩा हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन नवीन पाराशर ने बड़ा जोखिम उठाते हुए खुद पर भरोसा किया। उनके जज्बे, मेहनत और हिम्मत का ही नतीजा है कि आज उनकी कम्पनी एसएन कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SN Capital Management Private Limited) में 1100 कर्मचारी काम करते हैं। उनकी कम्पनी का मुख्यालय नोएडा (Noida) में है।

स्टॉक ब्रोकिंग में जाना-पहचाना चेहरा

वित्तीय निवेश का व्यापक अनुभव रखने वाले डॉ. नवीन पाराशर को भारतीय स्टॉक ब्रोकिंग उद्योग (Indian Stock Broking Industry) का चेहरा माना जाता है। सफल उद्यमी डॉ. पाराशर की विशेषज्ञता का क्षेत्र राजस्व को अनुकूलित करना, विकास रणनीतियों का निर्माण व विकास करने के साथ ही संगठनों की मदद करना है। वैश्विक अर्थव्यवस्था, पूंजी बाजार और निजी बैंकिंग उनकी रुचि के क्षेत्र हैं।

Forbes magazine list

कई देशों तक फैला है कारोबार

एसएन कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SN Capital Management Private Limited noida) के निदेशक डॉ. नवीन पाराशर पॉजिटिव कनेक्ट को बताते हैं कि उनका कारोबार दुबई, सिंगापुर, लंदन, हांगकांग में भी है और अब मास्को, ताइबान में भी शुरू होने वाला है। वे बताते हैं कि उनकी कम्पनी ने 100 कम्पनियों को आईपीओ (IPO) के लिए सूचीबद्ध कराया है और उनकी कम्पनी भारत के 10 बड़ी कैटेगिरी में वन नम्बर है। हाल ही में अमेरिका की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes magazine) ने अपनी ओर से जारी की गई भारत के 10 प्रेरणादायक व सफल व्यक्तित्व 2024 की सूची में भरतपुर निवासी डॉ. नवीन पाराशर को नोमिनेट किया है। वे औद्योगिक जगत की उभरती प्रतिभाओं के गुरु व सहयोगी हैं। उनके नेतृत्व का सिद्धांत संगठनात्मक परिणामों को प्राथमिकता देता है।

Forbes magazine list

सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि पर मिली पीएचडी उपाधि

एसएन कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SN Capital Management Private Limited) के निदेशक डॉ. नवीन पाराशर (Dr. Naveen Parashar Director) की सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि है। समाजसेवा से जुड़े कार्यों में वे और उनका परिवार हर साल 20 से 25 लाख रुपए दान कर देते हैं। वे हर साल अपनी कम्पनी (SN Capital Management Private Limited) के सीएसआर फण्ड (CSR Fund) का पैसा भी विभिन्न सामाजिक कार्यों पर देश के कई प्रदेशों में खर्च करते हैं। इसके अलावा वे भरतपुर की विभिन्न संस्थाओं को भी वित्तीय सहयोग देते रहते हैं। पाराशर को वर्ष 2023 में ब्रिटिश नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन मैरी, यूनाइटेड किंगडम की ओर से एक समारोह में सोशल वर्क के लिए डॉक्टरेट (PhD) की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Forbes magazine list

जीवनभर बेहतर विद्यार्थी बना रहने की चाह

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) में सलाहकार समिति के सदस्य (Member, Consultative Committee) डॉ. नवीन पाराशर बताते हैं कि बीएड करने के बाद वर्ष 2008 में सरकारी शिक्षक बनने का अवसर भी मिला, लेकिन नौकरी ज्वाइन नहीं की। पॉजिटिव कनेक्ट को वे बताते हैं कि मैं शिक्षक बनने के बजाए जीवनभर बेहतर विद्यार्थी बना रहना चाहता हूं। सरकारी नौकरी ज्वाइन नहीं कर पाने का मलाल इसलिए नहीं है कि जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए ही शायद ऊपरवाले ने उस राह पर आगे नहीं बढऩे दिया और बीएड के दौरान शिक्षा देने के मिले संस्कार अब वित्तीय निवेश में काम आ रहे हैं। पिछले 4-5 साल से राजनीति में भी रुचि लेने लगे हैं। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। राजस्थान में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में डॉ. पाराशर ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र (Bharatpur Assembly Constituency) से भाजपा (BJP) का टिकट पाने के लिए आवेदन भी किया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।

Related Story