पॉजिटिव कनेक्ट के बारे में
Positive Connect एक पहल है, जो राजस्थान में अपनी सकारात्मक सोच (Positive thinking) के साथ विविध क्षेत्रों में सकारात्मक व अच्छा काम (positive and good work) करने वालों को मंच प्रदान करता है और उनकी सफलता से जुड़ी संघर्षमयी प्रेरणादायक कहानियों (Inspirational stories of struggle and success) को देश-दुनिया के सामने लाने का काम करता है। साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव (Positive Change) लाने की दिशा में भी प्रयासरत है। Positive Connect गांव-देहात के ऐसे लोगों को भी बढ़ावा देता है, जो सीमित क्षेत्र में भी अन्य लोगों को प्रभावित ही नहीं करते, बल्कि प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। शुरूआती दौर में उनका काम छोटा हो सकता है, लेकिन हम जानते हैं कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। हर काम की शुरूआत छोटे से ही होती है, मगर जज्बे के साथ ईमानदारी से की गई सतत मेहनत व लगन से ही एक दिन काम बड़ा होता है और उपलब्धि बनता है।
आज के दौर की बड़ी जरूरत
Stay Positive, Do Positive.…आज के दौर की बड़ी जरूरत है। यह दौर हताशा व असुरक्षा का है। ऐसे में Positive Connect समाज में कुछ अच्छा काम करने वाले किरदारों को सबके सामने लाने की उम्मीद भरी पहल भी है। साथ ही व्यक्तिगत, सामूहिक, सामुदायिक, संस्थानिक व स्वयंसेवी संस्थाओं (Individual, Collective, Community, Institutional and NGO) के प्रयासों से समाज में बदलाव लाने व नवाचार करने वालों को प्रोत्साहित करने का हमारा प्रयास है। हम नारी सशक्तीकरण (Women Empowerment), शिक्षा (Education), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (Medical and Health), समाज सेवा (Social Service), धर्म-कर्म (Religion), आजीविका (Livelihood), ग्रामीण विकास(Rural Development), कला-संस्कृति (Art And Culture), साहित्य (Literature), खेलकूद (Sports), वन-पर्यावरण (Forest And Environment), जलवायु (Climate), पर्यटन (Tourism), जल संरक्षण (Water Conservation), खेती-किसानी (Farming), पशुपालन (Animal Husbandry), जीवनशैली (LifeStyle) जैसे क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे लोगों को सबके सामने लाने को उत्सुक हैं। हम विविध मुद्दों पर आर्टिकल लिखने वालों (Article Writers) को भी सकारात्मकता के साथ जोडऩे की कोशिश करते हैं।
पॉजिटिव कनेक्ट क्यों
देश-दुनिया में आज प्रतिस्पर्धा का माहौल है, जिससे मीडिया हाउस (Media House) पर भी बाजारवाद हावी है। ऐसा नहीं है कि वहां सफल व प्रेरक कहानियां (Successful And Inspiring Stories) प्रचारित-प्रसारित ही नहीं होती, लेकिन उनमें से ज्यादातर कहानियां सीमित क्षेत्र में सिमटकर रह जाती हैं। Positive Connect सीमित क्षेत्र में भी कुछ अच्छा करने वालों को उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाता है। इतना ही नहीं, पॉजिटिव कनेक्ट ग्रामीण व महिला पत्रकारिता (Rural and Women’s Journalism) को बढ़ावा देने और गांव-देहात में सकारात्मक पत्रकारिता (Positive Journalism) करने वाले पत्रकारों को प्रोत्साहित करने का प्रयास भी करता है।
पॉजिटिव लिखें और पॉजिटिव पढ़ें भी
आप पत्रकार हैं या फिर लेखन में रुचि रखते हैं। आप पॉजिटिव सोचते हैं और खुद जैसी सोच वालों को सबके सामने लाने की इच्छा पाले बैठे हैं तो फिर देर कैसी? जुडि़ए Positive Connect से और लिख डालिए अपने आसपास सकारात्मक काम (Positive Work) करने वाले लोगों की पूरी कहानी (कम से कम 1000 शब्द) और उसके काम से जुड़े 4-5 अच्छे फोटोग्राफ के साथ भेज दीजिए। आप पॉजिटिव सोच (Positive Thinking) के साथ पॉजिटिव लिखें (Write Positive) और पॉजिटिव पढ़ें (Read Positive) भी, ऐसा हमारा मानना है।
आप ऐसे बन सकते हैं मददगार
अगर आप लिख नहीं सकते हैं तो भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आपके आसपास पॉजिटिव काम (Positive Work) करने वाले के बारे में हमें सूचना देकर भी मददगार बन सकते हैं। इसके लिए आप पॉजिटिव कनेक्ट डॉट इन के Contact Us में जाकर मेल भेज सकते हैं।
पॉजिटिव कनेक्ट की टीम
फिलहाल Positive Connect की टीम सीमित है, जिसे बढ़ाने की दिशा में सतत प्रयास जारी हैं। राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर सेवाभावी और अच्छा काम करने वाले पत्रकारों को जोड़ा जाएगा। आप सकारात्मक लिखने और सकारात्मक पढऩे (Write Positively and Read Positively) में यकीन रखते हैं और Positive Connect की टीम का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं तो उसके लिए आप हमें Contact Us में जाकर मेल भेज सकते हैं।