Positive Connect

एक पहल
Latest Story:

खुद के हेलीकॉप्टर से मनीष ने कराई दादी को Helicopter Ride

Blog Image
writes with his feet

By – राजेश खण्डेलवाल
19 November 2024

एक दशक पहले हेलीकॉप्टर कम्पनी बनाने के बाद पहली बार खुद के हेलीकॉप्टर से सुनारी गांव आए मनीष कुमार ने 75 साल की अपनी दादी फाबुली देवी के साथ कई अन्य गांव वालों को भी हेलीकॉप्टर की यात्रा (Helicopter Ride) कराई। मनीष ने आधारशिला के मूक बधिर व दृष्टिबाधित बच्चों को हेलीकॉप्टर के संबंध में जरूरी जानकारी दी और उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
helicopter ride

भगवान, ऐसी औलाद सबको दे

सुनारी (अलवर)। आसमान में हेलीकॉप्टर को उड़ते और इधर से उधर आते-जाते ही देखा था। कभी सोचा नहीं था, मैं भी हेलीकॉप्टर में बैठ पाऊंगी। सुनारी गांव की 75 वर्षीय फाबुली देवी ने पॉजिटिव कनेक्ट से कहा। बातचीत में फाबुली देवी पॉजिटिव कनेक्ट को बताती हैं कि पोते मनीष ने आज हेलीकॉप्टर की यात्रा (Helicopter Ride) कराकर बहुत बड़ी खुशी दी है। हवाई यात्रा का आनंद लेने के बाद उत्साहित फाबुली देवी कहती हैं कि भगवान, ऐसी औलाद सबको दे।

अवसर था हेलीकॉप्टर यात्रा का, जो सुनारी गांव निवासी एयर टूरिज्म एक्सपर्ट (Air Tourism Expert) मनीष कुमार ने अपनी दादी फाबुली के साथ कई अन्य ग्रामीणों को भी कराई। करीब एक दशक पहले मनीष कुमार ने हेलीकॉप्टर कम्पनी बनाई, जो पहली बार खुद के हेलीकॉप्टर से अपने गांव सुनारी पहुंचे। अपनी दादी के साथ अन्य ग्रामीणों को मनीष कुमार ने हेलीकॉप्टर की यात्रा (Helicopter Ride) महुआ से सुनारी गांव तक कराई, जो करीब 12 मिनट की रही। हेलीकॉप्टर की यात्रा करने वालों में मनीष की दादी फाबुली देवी (75), काका किशोरी (75), सिबली देवी (70) और दादी सुक्कन (70) शामिल रही। इन सभी ने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की यात्रा की है।

मनीष ने कर दी ख्वाहिश पूरी

फाबुली देवी के साथ हेलीकॉप्टर की यात्रा (Helicopter Ride) करने वाले गांव के ही 75 साल के काका किशोरी पॉजिटिव कनेक्ट को बताते हैं कि भाई, बहोत मजो आयो, अच्छा तो लगे है। इस्यो मोको हर काई कु ना मिले। या जिंदगी में तो लागो न हो, इस्यो हो जाएगो पर पोता मनीष ने ख्वाहिश पूरी कर दी।

उड़ान के साथ रोमांचित हो उठे

सुनारी निवासी सिबली देवी और एक आंख से अंधी दादी सुक्कन ने पॉजिटिव कनेक्ट को बताया कि आनंद आ गया। जिंदगी में पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़े तो बहुत अच्छा लगा। हालांकि पहले तो डर सा लग रहा था, लेकिन उड़ान भरने के बाद रोमांचित हो उठे।

helicopter ride
Also Read

महिलाओं ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

सुनारी गांव का बेटा मनीष कुमार जब खुद का हेलीकॉप्टर लेकर पहली बार अपने गांव आया तो इसकी जानकारी पाकर ग्रामीण रोमांचित हो उठे। मनीष के साथ गांव के ही बड़े-बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए देखने के लिए गांव वाले भी हेलीपेड के आसपास आ पहुंचे और जैसे ही गांव में हेलीकॉप्टर उतरा। ग्रामीणों ने खुशी में गांव बस्ती के जयकारे लगाए। हेलीकॉप्टर की यात्रा (Helicopter Ride) के बाद गांव की महिलाओं ने हेलीपेड पर वृद्धाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

helicopter ride

विशेष बच्चों को दी हेलीकॉप्टर की जानकारी

बुक योर हेलीकॉप्टर डाट कॉम (Book Your Helicopter.com) के फाउंडर मनीष कुमार बताते हैं कि ह्यूमन डवलपमेंट इंस्टीट्यूट (HDI) की ओर से गढ़ी सवाईराम में संचालित आधारशिला के 16 मूक बधिर व दृष्टिबाधित बच्चों (Special Children) को हेलीकॉप्टर में बिठाया और उन्हें हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी भी दी। पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठकर विशेष बच्चे उत्साहित नजर आए और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। HDI के अध्यक्ष Retd IES आर. सी. मीणा इन बच्चों को लेकर सुनारी गांव पहुंचे। इन 16 बच्चों में 12 लडक़े व 4 लड़कियां शामिल रहीं। इनमें 3 मूक बधिर, 12 दृष्टिबाधित व एक मानसिक पक्षाघात का बच्चा है। 4 लड़कियों में एक दृष्टिबाधित व 3 मूक बधिर हैं।

helicopter ride

कम मिलते हैं मनीष जैसा सोचने वाले

‘मनीष शुरू से ही कुछ ना कुछ अलग करता रहा हैं। उसने दिव्यांग बच्चों की जिंदगी में नई खुशी देने की कोशिश की हैं। मैं उसे उसके कॉलेज के दिनों से जानता हूं। उसके जैसा सोचने वाले बहुत कम मिलते हैं।’ पॉजिटिव कनेक्ट को HDI के अध्यक्ष आर. सी. मीणा (Retd IES) ने बताया।

helicopter ride

‘मैंने यहां भविष्य को पढ़ा और समझा है’

‘मैं हमेशा से अपने गांव के लिए सोचता हूं और मुझे यहां से हमेशा प्यार व आशीर्वाद मिला है। यह मेरी जन्मभूमि है। भूतकाल तो सब पढ़ते हैं, मैंने यहां भविष्य को पढ़ा और समझा है।’ बुक योर हेलीकॉप्टर डाट कॉम (Book Your Helicopter.com) के MD & CEO मनीष कुमार पॉजिटिव कनेक्ट से बातचीत में बताया।

Related Story